{“_id”:”67ab716ff02157c7c302d714″,”slug”:”kumbh-special-stopped-in-aligarh-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahkumbh 2025: कुंभ स्पेशल को अलीगढ़ में रोका, साढ़े तीन हजार यात्रियों को दूसरी ट्रनों से भिजवाया, यह रही वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन – फोटो : संवाद
विस्तार
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर 11 फरवरी को प्रयागराज से दिल्ली जा रही कुंभ स्पेशल मेला गाड़ी को अलीगढ़ स्टेशन पर रोक लिया गया। यहां से 3500 से अधिक यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से रवाना किया गया। बाद में इस ट्रेन को वापस प्रयागराज भेज दिया गया।
Trending Videos
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज से दिल्ली जा रही कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर ही रोक लिया गया। यहां इस ट्रेन से यात्रियों को उतारकर अमृत भारत, हमसफर, संतरागाछी व गोमती एक्सप्रेस ट्रेन में बिठाकर गंतव्य तक भिजवाया गया। जबकि कुंभ मेला स्पेशल की खाली रैक में अलीगढ़ से यात्रियों को बिठाकर वापस सूबेदारगंज, प्रयागराज भिजवाया गया।
उन्होंने बताया कि कुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों से अलीगढ़, खुर्जा, दादरी स्टेशन पर वापस आने पर यात्रियों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दादरी से रात 9 बजे प्रयागराज जाने के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अलीगढ़ स्टेशन से यह ट्रेन रात साढ़े दस बजे प्रयागराज के लिए रवाना की जा रही है।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह, जीआरपी प्रभारी शीलेंद्र कुमार यादव, सीएमआई संजय शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय, सहायक स्टेशन अधीक्षक मुकेश गांधी व विश्वेद्र कुमार आदि ने यात्रियों को सकुशल ट्रेनों में सवार कराया।