Last Updated:
इरफान खान की शरारतें और एक्टिंग स्किल्स ने पेरिस एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने की मजेदार घटना को यादगार बना दिया. विशाल भारद्वाज ने इस घटना का जिक्र करते हुए इरफान की नटखट शैली को याद किया. विशाल ने हील ही में हुए एक…और पढ़ें
इरफान खान की एक्टिंग स्किल्स…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- इरफान खान की शरारतें और एक्टिंग स्किल्स मशहूर थीं.
- विशाल भारद्वाज ने पेरिस एयरपोर्ट की घटना का जिक्र किया.
- इरफान ने एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने के लिए एक्टिंग का सहारा लिया.
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जहां भी जाते थे, वहां अपनी छाप छोड़ जाते थे. वो जितने शानदार एक्टर थे, उतने ही जिंदादिल इंसान भी थे. इरफान खान की शैतानियों से फिल्म इंडस्ट्री अच्छी तरह वाकिफ थी. फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने एक इवेंट में इरफान की एक ऐसी ही शरारत के बारे में बताया, जिसे सुनकर आप भी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
विशाल भारद्वाज ने पेरिस एयरपोर्ट पर इरफान खान के साथ घटी मजेदार घटना का जिक्र किया था. एक बार इरफान ने विशाल से पूछा, ‘क्या आप सिगरेट पिएंगे?’ विशाल ने झिझकते हुए कहा, ‘हम एयरपोर्ट पर हैं, यहां कैसे?’ इरफान ने हंसते हुए कहा, ‘यहीं पर पिएंगे, आप देखिए!’ विशाल को डर था कि इरफान क्या करने वाले हैं.
एक्टिंग का सहारा लेकर स्मोकिंग
इरफान ने बिना किसी झिझक के अपनी जेब से सिगरेट निकाली और वहीं एयरपोर्ट पर उसे पीने लगे. कुछ ही समय में ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी टीम उन्हें मना करने आई. लेकिन इरफान ने तुरंत टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलकर एक्टिंग करना शुरू कर दिया, जैसे उन्हें इस बात का कोई अंदाजा ही नहीं था कि एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने की मनाही है. सिक्योरिटी टीम से बहस करते हुए इरफान बीच-बीच में सिगरेट के कश लेते रहे और आधी सिगरेट खत्म कर दी.
एयरपोर्ट पर लाइटर कैसे ले गए?
जब ये सब खत्म हुआ, तो विशाल ने इरफान से पूछा कि आखिर एयरपोर्ट पर लाइटर लेकर वो कैसे आए? इरफान ने बताया कि इसके लिए भी उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स का सहारा लिया. वो अपने बेल्ट के बक्कल में लाइटर छुपा लेते थे और जब मेटल डिटेक्टर से जांच होती, तो वो एक्टिंग करके हंसते और गुदगुदी का बहाना बना देते. सिक्योरिटी गार्ड्स को इस पर हंसी आ जाती और वे उन्हें बिना चेक किए जाने दे देते.
इरफान की शरारतों से भरा दिमाग
इरफान खान का दिमाग शरारतों से भरा हुआ था और उनकी ये नटखट शैली फिल्म इंडस्ट्री के हर सदस्य के दिल में बसी हुई है. उनका ये अंदाज सभी को हमेशा याद रहेगा. जब भी इंडस्ट्री का कोई इंसान इस बात को याद करता है तो वो घंटों तक हस्ता रह जाता है कि उन्होंने ये कैसे कर दिखाया. वो बहुत डेयरिंग थे.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 16:39 IST