सिंगरौली/सोनभद्र। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय में कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता टीम चैंपियनशिप, ओपेन सिंगल्स, ओपेन डबल्स एवं वरिष्ठ वर्ग ओपेन सिंगल्स, ओपेन डबल्स श्रेणियों में खेली जा रही है जिसका समापन मंगलवार को किया जाएगा।
कोल इण्डिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 में सीआईएल की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। इस प्रतिस्पर्धा में अभी तक 87 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें टीम चैंपियनशिप में 13 मैच एवं इंडिविजुअल श्रेणी में 74 मैच खेले गए।
लॉन टेनिस प्रतियोगिता के दौरान टीम चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मैच शनिवार को एसईसीएल एवं बीसीसीएल टीम तथा एनसीएल एवं एमसीएल टीम के मध्य खेले गए। जिसमें एसईसीएल की टीम, बीसीसीएल की टीम को 2-0 अंकों से हराकर एवं एनसीएल की टीम, एमसीएल की टीम को 2-1 अंकों से हराकर फ़ाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच मंगलवार को एनसीएल एवं एसईसीएल के बीच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास एवं उन्हें खेल-कूद से जोड़ने हेतु कोल इंडिया व इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों द्वारा हेतु वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन किया जाता है।