Last Updated:
B Praak on Ranveer Allahbadia: सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के ताजा विवाद पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटंट’ के कॉन्टेंट से आपत्ति जताई और रणवीर इलाहाबादिया को आईना दिखाय…और पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है. (फोटो साभार: Instagram@bpraak@ranveerallahbadia)
हाइलाइट्स
- बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया का शो कैंसल किया.
- रणवीर इलाहाबादिया पर फूहड़ता फैलाने का आरोप.
- नेटिजेंस रणवीर का यूट्यूब अकाउंट बंद करने की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली: मशहूर सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के ताजा विवाद पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे रणवीर इलाहाबादिया का शो कैंसल करने की बात कर रहे हैं. वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘राधे राधे दोस्तों, कैसे हो आप सब. यार मैं अभी पॉडकास्ट ‘बीयर बाइचेप्स’ में जाने वाला था.’ उन्होंने पॉडकास्ट में जाने से इनकार करते हुए कहा कि रणवीर इलाहाबादिया की बहुत खराब सोच है.
बी प्राक ने रणवीर के फूहड़ वीडियो पर कहा, ‘समय रैना के शो में कैसे शब्द इस्तेमाल हुए हैं. यह हमारा भारतीय कल्चर नहीं है. आप अपने पैरेंट्स की कौन सी बात बता रहे हो, कैसी बातें कर रहे हो. ये कॉमेडी है? यह कहीं से कॉमेडी नहीं है. यह स्टैंडअप कॉमेडी नहीं है. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह जेनरेशन कौन सी है?’ बी प्राक फिर कहते हैं, ‘देखो, वो सरदार जी आते हैं. आप एक सिख हो, आपको ये चीजें शोभा देती हैं. मम्मी कैसी है? क्या तुम पागल हो गए हो? आप लोगों को क्या सीख दे रहे हो? वो सरदार जी इंस्टाग्राम पर डालते हैं कि मैं गालियां देता हूं, इसमें क्या समस्या है? हमें समस्या है, रहेगी.’