सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार सेफर इण्टरनेट डे मनाये जाने के मकसद से जनपद स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारी की उपस्थिति में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, निजामुद्दीन अंसारी द्वारा पी0पी0टी0 व छोटे-छोटे वीडियो क्लीप के माध्यम से साइबर जागरूकता कि जानकारी देते हुए बताया की इन्टरनेट को सावधानी व जिम्मेदारी से प्रयोग करे और सुरक्षित रहे| कार्यशाला के दौरान अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन्टरनेट को बहुत सतर्क होकर प्रयोग करें। अनजान फ़ोन या ईमेल के माध्यम से बैंक सम्बंधित जानकारी मागता है तो ना दे। फेक साफ्टवेयर के इस्तेमाल से बचे।
![](https://asianbureaunews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_11-2-2025_192657_web.whatsapp.com_.jpeg)
इसी प्रकार से आईटीआई दुद्धी व राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी सोनभद्र में भी सेफर इण्टरनेट डे मनाने हेतु कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के प्रिन्सिपल व अध्यापकगण के साथ ही कालेज के छात्र-छात्रागण उपस्थित रहें। इस मौके पर इण्टरनेट से जुड़े पी0पी0टी0 व वीडियो क्लीप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में उप जिलाधिकारी घोरावल श्री राजेश सिंह, ई-डिस्ट्रक्ट मैनेजर श्री दिव्यतोष मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी श्री रामलाल यादव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।