बीना/सोनभद्र। विश्व रचइता भगवान विश्वकर्मा का परासी में स्थिति मंदिर का 20वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में 24 घंटे का कीर्तन के बाद सुबह लगभग 11:30 बजे हवन पूजा के साथ समापन कर बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर प्रसाद ग्रहण किया। महेश शर्मा ने बताया कि हमारा जीवन बाबा विश्वकर्मा के कृपा से हीं सुचारु रूप से चलता है
![](https://asianbureaunews.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-6.10.35-PM-1024x768.jpeg)
इसलिए हर मानव प्राणी को बाबा विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में टप्पू विश्वकर्मा, रोशन शर्मा पत्रकार, राजकुमार, अजय, संतोष, विजय, संजय, के पी शर्मा, धर्मेंद्र आदि की मुख्य भूमिका रही।