एसईसीएल की टीम विजेता एवं एनसीएल टीम बनी उपविजेता
सिंगरौली/सोनभद्र। मंगलवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 का समापन हुआ। 7 फरवरी से 11 फरवरी, 2025 तक आयोजित यह प्रतियोगिता टीम चैंपियनशिप, ओपन सिंगल्स, ओपन डबल्स एवं वरिष्ठ वर्ग ओपन सिंगल्स, ओपन डबल्स श्रेणियों में खेली गयी। इस प्रतिस्पर्धा का फ़ाइनल मुक़ाबला एनसीएल एवं एसईसीएल की टीम के मध्य हुआ जिसमें एसईसीएल की टीम ने बाजी मारी।
समापन समारोह के दौरान निदेशक (कार्मिक) कोल इंडिया, डॉ. विनय रंजन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही एनसीएल सीएमडी, श्री बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, सीआईएल वेलफेयर बोर्ड मेंबर्स श्री पी.एस.पांडे एवं श्री शंकर प्रसाद बहरी, एनसीएल जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, एचएमएस से श्री अशोक पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि श्री सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, मुख्यालय से महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स, अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा अन्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ.विनय रंजन ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी एवं “खेलेगा कोल इंडिया तो बढ़ेगा कोल इंडिया” के संदेश के साथ कोल इंडिया की खेलों को प्रोत्साहन देने की कटिबद्धता को दोहराया। साथ ही उन्होंने कोल इंडिया अंतर कम्पनी प्रतियोगिताओं में एनसीएल द्वारा की गई मेजबानी की सराहना की।
इस अवसर पर श्री बी. साईराम ने अपने संबोधन में विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि एनसीएल वर्ष भर उत्पादन, प्रेषण में निरंतरता बनाए रखते हुए खेलों को भी नियमित एवं समयबद्ध तरीके से आयोजित करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनसीएल, कर्मियों एवं स्थानीय समाज के समग्र विकास के लिए हर तरह की भूमिका को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कोल इंडिया अंतर कंपनी लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024-25 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 87 मैच खेले गए जिसमें सभी टीमों से कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मेन सिंगल्स में एसईसीएल से श्री नेल्सन जतिन कुमार विजेता एवं श्री निर्मल कुमार मिश्रा (एनसीएल) उपविजेता रहे। वहीं मेन डबल्स में एनसीएल से श्री निर्मल कुमार मिश्रा एवं श्री संदीप राज विजेता तथा एसईसीएल से श्री अभिषेक द्विवेदी एवं श्री देवेंद्र मीणा उपविजेता बने।
वेटरन सिंगल्स में एमसीएल से श्री खिरोड़ चंद्र प्रधान विजेता एवं एसईसीएल से श्री शाहिद अली उपविजेता बने। इसी के साथ वेटरन डबल्स में एसईसीएल से श्री शाहिद अली एवं श्री वीर सिंह विजेता एवं एमसीएल से श्री खिरोड़ चंद्र प्रधान एवं श्री मनोज भट्टाचार्ज उपविजेता रहे।