- February 14, 2025, 23:05 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: अदा शर्मा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, गायकी में भी माहिर हैं. उन्होंने फैंस की डिमांड पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मशहूर फिल्म का गाना गाती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, गाने का अंदाजा लगाओ. गलत जवाब को मिलेगा फ्री हैलीकॉप्टर. मैंने आपसे पसंदीदा गाने के बारे में पूछा था, 11 हजार रिक्वेंस्ट में सबसे ज्यादा इस गाने की डिमांड हुई. वे फिल्म रहना है तेरे दिल में का खूबसूरत गाना जरा जरा बहकता है गा रही हैं.