{“_id”:”67b010c69cc96eb04d011449″,”slug”:”llc-ten-10-first-double-header-lucknow-panthers-vs-day-spring-eagles-bundelkhand-blasters-vs-super-strikers-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LLC Ten 10: आज पहला डबल हेडर, लखनऊ पैंथर्स का सामना डे स्प्रिंग ईगल्स से, बुंदेलखंड का मैच सुपर स्ट्राइकर्स से”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
केडी सिंह बाबू स्टेडियम – फोटो : amar ujala
विस्तार
अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित की जा रही एलएलसी टेन-10 लीग का आगाज हो चुका है। इसके मुकाबले लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। आज एलएलसी टेन 10 का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
Trending Videos
आज दो दो मैचों का तड़का लगेगा। पहला मैच लखनऊ पैंथर्स और डे स्प्रिंग ईगल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच बुंदेलखंड ब्लास्टर्स और सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम पांच बजे से और दूसरा मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। गुरुवार को उद्घाटन मैच में मेरठ इनवेडर्स ने वेंकेटेश्वरा लायंस को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया था। वहीं, शुक्रवार को दूसरे मैच में काशी नाइट्स ने गाजियाबाद टाइगर्स को पांच रन से शिकस्त दी थी। अब तक के दोनों मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम हारी है।
इससे पहले गुरुवार को हुए उद्घाटन समारोह में कई स्टार क्रिकटर्स का जलवा देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस लीग का उद्घाटन किया। उनके साथ मंच पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं, रंगारंग कार्यक्रम में गायक स्वरूप खान ने ‘कर हर मैदान फतह’ गाकर खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया।
वेव्स चैनल पर देखे जा सकेंगे मैच
एलएलसीटेन10 लीग उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के प्रति जुनून और उत्साह को एक नई दिशा दे रही है। यह लीग युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मौका प्रदान कर रही है। लीग के सभी मैचों का प्रसार भारती के वेव्स चैनल पर सीधा प्रसारण हो रहा है।
12 टीमें कर रही हैं भागीदारी
लीग में उत्तर प्रदेश की 12 टीमें खेल रही हैं, जिनमें राज्य के विभिन्न शहरों के खिलाड़ी शामिल हैं। इन टीमों के मेंटर क्रिस गेल, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और ब्रेट ली हैं। लीग के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा हैं, जबकि लीग कमिश्नर जोंटी रोड्स हैं।