IPL 2025 Delhi Capitals Full Schedule: आईपीएल 2025 का फुल शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है. यह आईपीएल का 18वां संस्करण है. आईपीएल 2025 का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा. यह मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो वो अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी. यहां जानिए दिल्ली का फुल शेड्यूल.
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलेगी. यह मुकाबला दिल्ली के इस साल के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दिल्ली एक बार फिर 30 मार्च को विशाखापट्टनम में खेलती हुई नजर आएगी, जहां पर उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स बाकी बचे पांच होम मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेलती दिखेगी. वहीं दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच 15 मई को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी.
दिल्ली कैपिटल्स का फूल शेड्यूल
24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से विशाखापट्टनम में
30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से विशाखापट्टनम में
5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से चेन्नई में
10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु से बेंगलुरु में
13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से दिल्ली में
16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली में
19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में
22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से लखनऊ में
27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से दिल्ली में
29 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स से दिल्ली में
5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से हैदराबाद में
8 मई को पंजाब किंग्स से धर्मशाला में
11 मई को गुजरात टाइटंस से दिल्ली में
15 मई को मुंबई इंडियंस से मुंबई में
दिल्ली ने अब तक नहीं किया कप्तान का एलान
आईपीएल 2025 में दिल्ली का फुल शेड्यूल तो आ गया है, लेकिन दिल्ली ने अभी तक टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है. आईपीएल 2024 में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत ने की थी. लेकिन अब वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. दिल्ली ने ऑक्शन में लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल और आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम में शामिल किया था. इसके अलावा टीम में भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल भी शामिल हैं. ऐसे में तीनों खिलाड़ियों को कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट इस साल किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है.