लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में लखनऊ मंडल के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर आज पहली बार जैविक उर्वरक की बुकिंग व लोडिंग की शुरुआत की गई।
खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से प्रथम जैविक जैव उर्वरक के 21 वैगन की मॉल गाड़ी को सालचापारा रेलवे स्टेशन (पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे), असम हेतु रवाना किया गया। इससे रेलवे को लगभग तीस लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से प्रयास ज़ारी हैं कि खलीलाबाद से जैविक उर्वरक का स्थाई एवं सतत् रूप से लदान किया जाए जिससे रेल राजस्व में भी वृद्धि की जाए।