Last Updated:
Karan Kapoor Comeback In Bollywood: शशि कपूर के बेटे करण कपूर 1980 के दशक में पॉपलुर स्टार थे. हालांकि, कुछ फिल्मों में काम करने के बाद ही उनका करियर सिमट गया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से पूरी तरह दूरी बना …और पढ़ें
80 के दशक में पॉपुलर था कपूर खानदान का चिराग.
हाइलाइट्स
- करण कपूर ने 1980 के दशक में बॉलीवुड में काम किया था.
- रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में करण कपूर नजर आए.
- फिल्मों में वापसी को लेकर क्या बोले थे करण कपूर.
नई दिल्ली. शशि कपूर के बेटे करण कपूर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. हाल ही में वह रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में दिखे. उम्र के साथ उनका लुक काफी बदल चुका है. करण कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं और लोग उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. वैसे करण कपूर पिछले कई सालों से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक बार उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक को लेकर बात की थी.
करण कपूर ने साल 1978 में फिल्म ‘जुनून’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे श्याम बेनेगल ने लिखा और डायरेक्ट किया था. बॉलीवुड में कुछ समय बिताने के बाद करण वह साल 1988 में यूके चले गए और फोटोग्राफर बन गए. करण को हाल ही में देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए कि क्या वह वह बॉलीवुड में वापसी करेंगे?. यही सवाल उनसे 9 साल पहले पूछा गया था. जानिए उनका क्या जवाब दिया.
कमबैक करेंगे करण कपूर?
साल 2016 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में करण कपूर से पूछा गया कि क्या वह फिल्मों में वापसी करना चाहेंगे. उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं जरूर करना चाहूंगा. लेकिन मुझे नहीं पता कि कोई मुझे देखना चाहता है या नहीं.’ करण कपूर 1980 के दशक में एक पॉपुलर स्टार थे. शशि कपूर, शबाना आजमी, जेनिफर केंडल और नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘जुनून’ में एक्टिंग करने के बाद उन्होंने 1986 की फिल्म ‘सल्तनत’ से मेनस्ट्रीम सिनेमा में डेब्यू किया.