{“_id”:”67b34a46f2acb7d9580d9627″,”slug”:”akhilesh-yadav-reached-cancer-institute-with-mlas-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: विधायकों के साथ कैंसर संस्थान पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश, रैन बसेरा न बनाने पर भाजपा को घेरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) – फोटो : amar ujala
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान पहुंचे। इससे पहले ही संस्थान के निदेशक प्रो. एमएलबी भट्ट कार्यालय छोड़कर जा चुके थे। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शरद सिंह ने उन्हें मुआयना कराया।
Trending Videos
अखिलेश यादव सोमवार शाम, अपने विधायकों के साथ कैंसर संस्थान पहुंचे। साथ में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने निदेशक के बारे में जानकारी मांगी तो बताया गया कि वे चले गए हैं। सीएमएस ने उनकी अगुवाई की और अस्पताल के बारे में जानकारी व वार्ड का निरीक्षण भी करवाया।
सोशल मीडिया पर गर्माई निदेशक के संस्थान छोड़कर जाने की बात
संस्थान के निदेशक प्रो. एमएलबी भट्ट के मौके से जाने पर सोशल मीडिया में तमाम बातें बनाई जाने लगीं। चर्चा थी कि उन्होंने जानकर अखिलेश यादव के आने के बाद कार्यालय छोड़ा। संस्थान प्रशासन के मुताबिक निदेशक को पहले से तय एक बैठक में जाना था। इसीलिए सीएमएस को पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई के लिए भेजा गया।
रैन बसेरा का इंतजाम न होने पर भाजपा को घेरा
सपा प्रमुख ने इस दौरान मरीज और तीमारदारों से उनका हालचाल पूछा। तीमारदारों ने संस्थान में रैन बसेरा न होने की बात कही। इस पर उनका कहना था कि सपा सरकार में कैंसर संस्थान का निर्माण हुआ था। भाजपा सरकार उसके बाद यहां पर रैन बसेरा का निर्माण भी नहीं करा सकी।