दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और मेग लेनिंग की साझेदारी के दम पर खुद को संभाला। रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी और पहले ही ओवर में उसे शुरुआती झटका दे दिया था। शेफाली वर्मा पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठीं और रेणुका सिंह ने स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया था। हालांकि, इसके बाद रॉड्रिग्ज और लेनिंग के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है।
दिल्ली ने छह ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। रॉड्रिग्ज और लेनिंग के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर ली है और दिल्ली को संभाले रखा है। शुरुआती झटके के बाद आरसीबी के गेंदबाज पावरप्ले में अन्य कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने डब्ल्यूपीएल के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है और एकता की टीम में वापसी हुई है। वहीं, दिल्ली की टीम ने दो बदलाव किए हैं। दिल्ली की टीम में कैपी और जेस जॉनसन की वापसी हुई है, जबकि कैप्सी और निकी इस मैच में नहीं खेल रही हैं।
मौजूदा चैंपियन आरसीबी ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की थी। अच्छी शुरुआत से दोनों टीम का मनोबल बढ़ा होगा, लेकिन आरसीबी की टीम विशेषकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अधिक संतुलित नजर आ रही है और इसलिए वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। दूसरी ओर दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और आरसीबी के गेंदबाजों को उन पर लगाम लगाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
दिल्ली कैपिटल्सः मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिजाने कैप, साराह ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिनु मणि।
आरसीबीः स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनियल वाइट, एलिसे पैरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वारेहम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिथा वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।