मोनी की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेहट रोड स्थित एक पैलेस में शादी समारोह के दौरान बच्चों में विवाद हो गया। बराती दो धड़ों में बंट गए और पथराव कर दिया। पथराव में रामनगर पठानपुरा निवासी होटल संचालक मुकर्रम उर्फ मोनी की मौत हो गई, जबकि होटल संचालक का चचेरा और ममेरा भाई घायल हो गए।