हत्यारोपी पति, मृतक का फाइल फोटो व घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आगरा के कुर्राचित्तरपुर (इरादतनगर) स्थित गांव करोंधना के मजरा बाग खिन्नी में सोमवार शाम पति ने दरांती से गले पर प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। फर्श पर गिर जाने पर उसने पेट पर भी वार किए। मौत हो जाने तक प्रहार करता रहा। बच्चों के लौट आने पर भाग निकला। उधर, मायके पक्ष ने पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पुलिस के मुताबिक, मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने हत्या की है।