वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीन बच्चों को छोड़ कर मां प्रेमी के साथ गई
Trending Videos
{“_id”:”67b38006b21747aa010574fe”,”slug”:”varanasi-top-news-woman-went-with-her-lover-and-police-fir-against-74-people-for-blocking-road-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक क्लिक में वाराणसी की प्रमुख खबरें: प्रेमी के साथ गई तीन बच्चों की मां, जाम लगाने पर 74 के खिलाफ FIR”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
तीन बच्चों को छोड़ कर मां प्रेमी के साथ गई
वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गांव की 35 वर्षीय विवाहिता तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। महिला का पति मुंबई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पत्नी के लापता होने की सूचना पर पति घर आया और खोजबीन शुरू की। विवाहिता का प्रेमी उसका पड़ोसी बताया गया है। पीड़ित पति ने पत्नी के लापता होने की सूचना मिर्जामुराद थाने की पुलिस को दी है।
जाम लगाने वाले 14 नामजद और 60 अज्ञात पर केस
कोटवां गांव में 11 फरवरी को सरसों के खेत में भैयालाल पटेल का अधजला शव मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने पांच घंटे तक प्रदर्शन किया था। कोटवां-अकेलवा मार्ग पर पांच घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा था। सोमवार को कोटवां पुलिस चौकी इंचार्ज विशाल सिंह की तहरीर पर हैवतपुर कोटवां के अश्वनी सिंह, गौरव सिंह, अशोक पटेल, अनिल शर्मा, लालू, राहुल यादव, बलवंत सिंह उर्फ बाबा, संदीप कुमार सिंह, रिंकू उर्फ अवधेश मिश्र, रामचंदर यादव, संतोष यादव और छितौनी कोटवां पकवा के बाबा गुप्त व रामधनी पटेल और टड़िया के गुडू और 60 अज्ञात के खिलाफ लोहता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी जेल भेजे गए
किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चित्रसेनपुर गांव के रहने वाले दिनेश कुमार उर्फ बखेडू और कृष्ण कुमार को मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी की नहाने के दौरान की अश्लील वीडियो और फोटो आरोपियों ने ली थी। वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने छह माह तक सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों को रानेचट्टी के समीप नहर मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। मामले के तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को देर रात लगभग 12 बजे बांसी में सड़क हादसा में एक...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio