Last Updated:
INDIA’S GOT LATENT: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में समय रैना और अपूर्वा मखीजा NCW के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश होंगे, जबकि रणवीर अल्लाहाबादिया की पेशी पर कोई अपडेट नहीं है. अब नेशनल कमिशन फॉर वुमन ने सभी कॉमे…और पढ़ें
इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में आज पेशी है.
नई दिल्ली. इंडियाज गॉट लेटेंट पर हुए विवाद के मामले में आज कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना और अपूर्वा मखीजा उर्फ ‘द रेबेल किड’ नेशनल कमीशन फॉर वुमेन (NCW) के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश हुए. दोनों ने महिला आयोग से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेशी की अनुमति मांगी थी. लेकिन यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया की पेशी के बारे में कोई अपडेट नहीं है.
इस तारीख को होना है पेश
NCW ने India Got Latent मामले में सभी लोगों को नई तारीख पर पेश होने के आदेश दिए हैं. रणवीर अल्लाहाबादिया ,अपूर्वा मखीजा, आशीष चाचलानी और तुषार पुजारी को 6 मार्च को पेश होने के आदेश मिले हैं, जबकिसमय रैना और जसप्रीत सिंह को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है.
रणबीर अल्लाहाबादिया ने नहीं दी अपडेट
CNN-NEWS18 के सूत्रों के मुताबिक रणबीर अल्लाहाबादिया जिसके कमेंट पर ये पूरा विवाद खड़ा हुआ था, उन्होंने अपनी पेशी के बारे में महिला आयोग को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवादास्पद कमेंट के मामले में महिला आयोग ने समय रैना, अपूर्वा मखिजा और रणवीर अल्लाहाबादिया को पेशी के लिए समन भेजा था.
समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहाबादिया को आज यानी 17 फरवरी को महिला आयोग (नेशनल कमिशन फॉर वुमन) के सामने 12 बजे पेश होना था. समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई. समय रैना को 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए समन दिया गया था.
महिला आयोग ने इंजियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड में मौजूद जसप्रीत सिंह, आशीष छंछलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी समन भेजा था. महिला आयोग ने शो पर हुई विवादित टिप्पणी के बाद संज्ञान लिया था. रणवीर अल्लाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर कमेंट किया था जिसके वायरल होते ही बवाल मच गया.
महिला पैनल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘इन टिप्पणियों ने जन आक्रोश को जन्म दिया है और यह हर व्यक्ति की गरिमा और सम्मान का उल्लंघन करती हैं, खासकर एक ऐसे समाज में जो समानता और आपसी सम्मान को महत्व देता है’.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 17, 2025, 12:57 IST