12:28 PM, 18-Feb-2025
लखनऊ की खराब शुरुआत
वेंकटेश्वर लायंस ने लखनऊ पैंथर्स को शुरुआती झटके दिए हैं जिससे तीन ओवर की समाप्ति के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 25 रन है। लखनऊ को सबसे पहले झटका कप्तान सुमित सिंह के रूप में लगा जिन्हें रोहित शर्मा ने बोल्ड कर आउट किया। सुमित चार गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धर्मेंद्र यादव ने पहले श्रेयस वाजपेयी और फिर शिवम कंबोज को अपना शिकार बनाया। श्रेयस छह रन और शिवम आठ रन बनाकर आउट हुए।
12:02 PM, 18-Feb-2025
वेंकटेश्वर लायंस की पारी समाप्त
शानू अलीगढ़ के अर्धशतक और वसिक रजा की शानदार पारी के दम पर वेंकटेश्वर लायंस ने लखनऊ पैंथर्स को एलएलसी टेन10 के मुकाबले में 136 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश्वर ने 10 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए। वेंकटेश्वर के लिए शानू अलीगढ़ ने 18 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज वसिक ने 23 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।
दो झटके लगने के बाद वसिक ने शानू के साथ मिलकर वेंकटेश्वर की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। शानू और वसिक के बीच इस साझेदारी को प्रतीक त्रिपाठी ने शानू को आउट कर तोड़ा। इसी ओवर में प्रतीक ने वसिक को भी अपना शिकार बनाया जो अर्धशतक लगाने से चूक गए। इसके बाद लायंस ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। प्रदीप यादव तीन रन और हर्षित यादव खाता खोले बिना रन आउट हुए, जबकि गगन तीन गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। सलमान मिर्जा एक रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ पैंथर्स की ओर से श्रेयश वाजपेयी और प्रतीक को दो-दो विकेट मिले, जबकि सलमान ने एक विकेट लिया।
11:40 AM, 18-Feb-2025
वसिक-शानू की शानदार साझेदारी
सलामी बल्लेबाज वसिक और शानू अलीगढ़ के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हो रही है जिससे वेंकटेश्वर लायंस का स्कोर छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 67 रन हो गया है। वेंकटेश्वर ने कप्तान धर्मेंद्र यादव के बाद कुमार गौरव राज का विकेट भी गंवाया दिया था जो आठ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वसिक और शानू ने शानदार बल्लेबाजी की और वेंकटेश्वर लायंस को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
11:17 AM, 18-Feb-2025
वेकेंटश्वर की सधी शुरुआत
वेंकटेश्वर लायंस ने लखनऊ पैंथर्स के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है और तीन ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है। वेंकटेश्वर के कप्तान धर्मेंद्र कुमार यादव ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वह सलमान की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। धर्मेंद्र ने छह गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 12 रन बनाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज वसिक रजा के साथ पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े।
11:01 AM, 18-Feb-2025
वेंकटेश्वर लायंस ने एलएलसी टेन10 के मुकाबले में लखनऊ पैंथर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वेंकेटश्वर की पारी शुरू हो चुकी है।
10:44 AM, 18-Feb-2025
LLC Ten10: वेंकेटश्वर लायंस ने पैंथर्स को दिए शुरुआती झटके, तीन ओवर बाद लखनऊ ने गंवाए तीन विकेट
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एलएलसी टेन10 में मंगलवार को भी चार मैच खेले जाएंगे जिसमें पहले मैच में लखनऊ पैंथर्स का सामना वेंकटेश्वर लायंस से होगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से इन्वर्टिस सुपर किंग्स का सामना ब्रज वारियर्स से होगा।