बीना/सोनभद्र। थाना शक्तिनगर परिक्षेत्र में स्थित एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में ओबी कार्य करने वाली एजेंसी के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को अस्थाई रोजगार न देकर ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जा रही हैं जो कंपनी के दलालों के द्वारा मोटी रकम लेकर दी जा रही हैं। जिसमें परियोजना के अधिकारियों के बल पर भेदभाव किया जा रहा हैं जब स्थानीय नागरिक मुद्दे उठाते है तो स्थानीय पुलिस प्रबंधन के साथ खड़ी होती नजर आती हैं और जिससे कंपनी के कर्ताधर्ता के मनोबल बढ़ गए है। स्थानीय खड़िया, मिसिरा, कोहरौल, घरसडी, जमशीला, बीना, बांसी, रेहटा, गरबंधा, परासी, अनपरा गांव, औडी, काशीमोड़, डिबुलगंज रहने वाले निवासियों को जो पात्र है उन्हें नहीं रखा जा रहा है जो अपात्र हैं उन्हें प्राथमिकता नजराना के बल पर मिल रहा हैं। संपूर्ण ऊर्जांचल में पर्यावरण प्रदूषण की मार झेलने वाले निवासियों को वंचित रखा जा रहा हैं। सत्तापक्ष के नेताओं के द्वारा भी मौनधारण किया जा रहा हैं। सांसद और विधायक भी स्थानीय लोगों के साथ खड़े नहीं है। यही हाल सिर्फ कृष्णशिला परियोजना का ही नहीं संपूर्ण एनसीएल परियोजनाओं का है।