सोनभद्र। थाना चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम चोपन द्वारा धौठा टोला के किनारे वहद कस्बा डाला थाना चोपन के पास से 01 नफर अभियुक्त रामनिवास यादव पुत्र स्व0 मोलई यादव निवासी कुरहुल थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर थाना चोपन पर मु0अ0सं0-55/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त रामनिवास यादव उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला, हे0का0 मनोज कुमार, हे0का0 हरि सिंह यादव मौजूद रहे।