दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन से झारो रेलवे स्टेशन को जा रही रेलवे लाइन के बीच स्थित लौवा पहाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक नंबर दो पर लगभग दोपहर 1:30 बजे नजमुल निशा 52 वर्ष पत्नी हजरत अली ग्राम डूमरडीहा जो रेलवे ट्रैक पारकर काशीराम आवास दुद्धी जा रही थी, कि दो मालगाड़ी के एकाएक दोनों पटरिया पर आने से वह घबरा गई और दो नंबर रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, रेलवे ट्रैक की दूसरे तरफ खड़े उसके पुत्र ने मालगाड़ी गुजर जाने के बाद में 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर राजेश सिंह एवं डॉ वरुण निधि प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।