क्राइम बीट (वेब सीरीज) रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
क्राइम बीट (वेब सीरीज)
कलाकार
साकिब सलीम
,
सबा आजाद
,
राहुल भट
,
राजेश तैलंग
,
आदिनाथ कोठारे
,
मुस्तफा बर्मावाला
,
दानिश हुसैन
और
अनिल धवन और साई तम्हणकर आदि
लेखक
संजीव कौल
,
सोमनाथ बताब्याल
,
करण राणा
,
अश्विन वर्मन
और
दिलीप केशव मखरिया
निर्देशक
सुधीर मिश्रा और संजीव कौल
निर्माता
राजीव अग्रवाल
,
अरविंद अग्रवाल
और
मंजू अग्रवाल
रिलीज:
21 फरवरी 2025
अगर बात अखबारों की हो और उसमें भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबरों की हो तो लोगों को ताजा ताजा खबर वही याद आती है जिसमें मुंबई की कोस्टल रोड पर पड़ी दरारों को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की पूछताछ सुर्खी बनी है। लेकिन, जी5 की वेब सीरीज ‘क्राइम बीट’ 15 साल दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का किस्सा खोल लाई है। हाल ही में राष्ट्रीय खेलों के समापन पर बताया गया कि देश ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। यहां किस्से कहानियों की तलाश करने वाले अतीत में ही अटके हैं। कहानी भी अतीत में ही अटकी सी लग रही है। अखबारों व चैनलों में किसी खास विषय के समाचार तलाश करने के लिए ‘बीट’ शब्द का इस्तेमाल होता है। ‘क्राइम बीट’ माने ये कहानी अपराध और अपराधियों पर खबर लिखने की है। मीडिया में ये बीट सबसे खतरे वाली भी मानी जाती है और सबसे रुआब वाली भी। जिले के पत्रकार जिस अंदाज में एसएसपी के दफ्तर मे चिक उठाकर घुस जाते हैं, उसे देख बड़े लोग गश खाते हैं। लेकिन, यहां मामला रुआब का कम और बस किसी तरह एक वेब सीरीज बना देने का ज्यादा है।