अश्विनी वैष्णव
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
विस्तार
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की कुछ फोटो व वीडियो हटाने को कहा है। ये वे तस्वीरें और वीडियो हैं जिनमें महिलाओं की कुछ तस्वीरें, रक्तरंजित करतीं फोटो शामिल हैं। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक यह निर्देश घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को जारी किया गया।