{“_id”:”67b8b52a6659adf9e6018d06″,”slug”:”municipal-corporation-tax-inspector-for-house-tax-was-beaten-up-by-former-fort-and-building-owner-in-lucknow-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: गृहकर वसूली के लिए गए नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर पर हमला, पूर्व पार्षद और भवन स्वामी ने पीटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर को पूर्व पार्षद और भवन स्वामी ने पीटा। – फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी लखनऊ में बकाया गृहकर वसूली के लिए गए नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर हरिशंकर पांडेय (मंत्री नगर निगम जलकल कर्मचारी संघ) को पूर्व पार्षद साकेत शर्मा और भवनस्वामी महेश कुमार ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और नगर निगम जोन दो ऑफिस में भी हंगामा-बवाल किया ,जिसमें व्यापारियोंं ने भी उनका साथ दिया।
Trending Videos
मामले की जानकारी के बाद कर्मचारी नेता भी वहां पर जुटे। जिससे करीब दो घंटे तक हंगामा बवाल चला। इस मामले में जहां व्यापारियों की ओर से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टैक्स इंस्पेक्टर को हटाने की मांग महापौर व नगर आयुक्त से की गई है वहीं टैक्स इंस्पेक्टर की ओर से पूर्व पार्षद और भवनस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना बाजार खाला में तहरीर दी गई है।
नगर निगम जोन दो में तैनात टैक्स इंस्पेक्टर हरिशंकर पांडेय शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे ऑफिस से कुछ दूरी ही महेश कुमार की दुकान पर पहुंचे। जिस पर 1.81 लाख रुपये गृहकर बकाया है। हरिशंकर का कहना है कि जब वह भवस्वामी की दुकान पर पहुंचे तो गृहकर की नोटिस देखते ही वह गाली गलौज करने लगे। फोन कर पूर्व पार्षद साकेत शर्मा को बुला लिया।
वह अभी अपनी मोटर साइकिल से जाने वाले ही थे कि साकेत ने आते ही उनको पीटना शुरू कर दिया। उनके साथ भवनस्वामी ने भी पीटा। किसी तरह वह जानबचाकर वहां से भागकर कार्यालय आए। इस मामले में उन्होंने पहले जोनल अधिकारी को कार्रवाई केलिए पत्र दिया है। उसके बाद एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। हरिशंकर नगर निगम जलकल कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी हैं।
दो घंटे तक चला कार्यालय में बवाल
व्यापारी से विवाद की जानकारी के बाद कुछ व्यापारी अमरनाथ मिश्रा समर्थकों के साथ पहुंचे ओर पूर्व पार्षद और दुकानदार के समर्थन में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दूसरी ओर नगर निगम कर्मचारी नेता आनंद वर्मा, शमील एखलाक, शशि मिश्र, कैसर रजा भी मारपीट की जानकारी के बाद जोनल कार्यालय पहुंच गए। जोनल अफसर नंद किशोर और मनोज यादव वहां पर पहुंचे। ऐसे में दोनों ओर एक दूसरे पर आरोप लगाए।
एक सप्ताह में दूसरी बार मारपीट
टैक्स वसूली की नोटिस देने को लेकर नगर निगम कर्मचारी से मारपीट किए जाने का एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। बीते सोमवार को राजाजीपुरम में नगर निगम के कर्मचारी को एक भवनस्वामी ने जमकर पीटा था, जिसमेंं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और वह गिरफ्तार हुआ था। अब शुक्रवार को टैक्स इंस्पेक्टर के पीटे जाने का यह दूसरा मामला हुआ है।