Last Updated:
Aadar Jain Alekha Advani Wedding: आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी हो गई है. कपल ने गोवा में इसी साल की शुरुआत में चर्च में शादी की थी. कपल ने अब मुंबई में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई. शादी के बाद कपल का एक व…और पढ़ें
आदर जैन की शादी में कई सितारे पहुंचे. (फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)
हाइलाइट्स
- आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने मुंबई में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की.
- आदर ने शादी के बाद अलेखा के माथे को चूमा, वीडियो वायरल हुआ.
- शादी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.
नई दिल्ली: आदर जैन और अलेखा आडवाणी शादी के बाद पहली बार पति-पत्नी के रूप में पब्लिक के सामने आए. उन्होंने कैमरों के सामने पोज देते हुए एक-दूसरे से प्यार जताया. लाल रंग के शादी के जोड़े में सजी-धजी अलेखा किसी परी से कम नहीं लग रहीं थी. उन्होंने सुनहरी कढ़ाई वाला लाल लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत गहने पहने थे. उनके गहनों में एक खूबसूरत हार, मैचिंग झुमके और लाल चूड़ा शामिल था. लाल चुनरी और फूलों से सजे ब्राइडल बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.
आदर जैन, अलेखा के साथ क्रीम कलर की शेरवानी में काफी जंच रहे थे, जिस पर बारीक कढ़ाई की गई थी. इसके साथ, उन्होंने मैचिंग साफा और पन्ना हार पहना था. तस्वीरें खिंचवाते समय यह नया नवेला कपल एक-दूसरे से नजरे नहीं हटा पा रहा था. एक प्यार भरे पल में आदर ने अलेखा के माथे को चूमा, जिससे वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे. इस कपल का प्यार देखते ही बनता था और उनकी मुस्कान में उनकी खुशी साफ झलक रही थी.