मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सूबे में निवेश को बढ़ावा देने के लिए रविवार को यूनिकॉर्न कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आगरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के मिल्क प्रोड्यूसर मॉडल की चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2019 में बुंदेलखंड प्रवास के दौरान पांच महिलाएं मेरे पास आईं। उन्होंने नौकरी की मांग की, किसी ने बताया कि वे पांचवीं पास हैं। इस पर राज्य सरकार ने पहल की। मिल्क प्रोड्यूसर का गठन कराया। उनकी ट्रेनिंग कराई। फिर कार्य प्रारंभ किया। आप आश्चर्य करेंगे कि उनका टर्नओवर 1500 करोड़ का है और इससे 42 हजार महिलाएं जुड़ी हैं। उससे भी अच्छा कार्य आगरा की मिल्क प्रोड्यूसर कर रही हैं।