Agency:News18.com
Last Updated:
Javed Akhtar: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराया. जावेद अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ की और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. अनुष्का शर्मा ने भी विराट की सराहना की.
जावेद अख्तर पर यूजर्स भड़के….(फोटो साभार- फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- भारत ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
- जावेद अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ की.
- ट्रोल्स को जावेद अख्तर ने करारा जवाब दिया.
नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस शानदार जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल रहा. इसी बीच, मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी अपनी खुशी जाहिर की. हालांकि, इस दौरान उन्हें एक ट्रोल के कमेंट का सामना करना पड़ा, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया.
टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद जावेद अख्तर ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर विराट कोहली की तारीफ करते हुए लिखा -‘विराट कोहली जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है…’
उनके इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘जावेद… बाबर का बाप कोहली है बोलो, जय श्री राम.’ इस पर जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा- ‘मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीचे ही मारोगे.. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है.’
ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
इसके बाद, एक अन्य यूजर ने उन्हें भड़काने के इरादे से लिखा – ‘आज सूरज कहां से निकला? अंदर से दुख होगा आपको?’
इस पर जावेद अख्तर ने जोरदार पलटवार किया- ‘बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे, तब मेरे पूर्वज आजादी के लिए जेल और काला पानी की सजा काट रहे थे. मेरी रगो में देशप्रेम का खून है और तुम्हारी रगो में अंग्रेजों के नौकरों का खून है… इस अंतर को भूलो मत.’
Virat Kohli , zindabad. !!! . We all are so so so proud of you !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 23, 2025