Agency:IANS
Last Updated:
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे ने भी कुंभ में डुबकी लगाई. बेटी राशा थडानी के साथ रवीना टंडन भी आज सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल हुए. उ…और पढ़ें
महाकुंभ में आस्था में डूबे नजर आए सेलेब्स
नई दिल्ली. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी संगमनगरी पहुंचीं, जिसे उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम बताया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं. सत्यम शिवम सुंदरम. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में प्रीति गले में गेंदे के फूल की माला पहने और माथे पर अष्टगंध लगाए नजर आईं.
इन सितारों ने भी लगाई महाकुंभ में डुबकी
प्रीति जिंटा से पहले अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और शानदार व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया. संगम में स्नान के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैंने खूब आनंद लिया. इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है. मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई. 2019 के कुंभ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है. बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं, जिससे महाकुंभ की भव्यता और बढ़ गई है.’