{“_id”:”67bca79c846bdd02d00d6d8a”,”slug”:”bangladesh-air-force-personnel-stopped-the-bike-rider-mob-attacked-the-airbase-one-youth-died-many-injured-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bangladesh: वायु सेना कर्मियों ने बाइक सवार को रोका, भीड़ ने एयरबेस पर बोला हमला; एक युवक की मौत, कई घायल”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
बांग्लादेश में हिंसा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांग्लादेश के शहर कॉक्स बाजार में वायुसेना कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। वायुसेना कर्मियों ने एक बाइक सवार को जांच चौकी पर रोककर कागजात चेक किए। इस दौरान करीब 200 लोगों की भीड़ कॉकस बाजार में समितिपारा के पास वायु सेना के एयरबेस पर हमला बोल दिया। विवाद में एक युवक की मौत हो गई। जबकि वायु सेना के चार जवान समेत कई लोग घायल हो गए। सेना की मीडिया इकाई- इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने कहा कि बांग्लादेश वायु सेना कार्रवाई कर रही है।
Trending Videos
आईएसपीआर ने कहा कि समितिपारा इलाके में एक बाइक सवार को जांच चौकी पर रोका गया था। वह वाहन के कागजात के बिना क्षेत्र को पार कर रहा था। जब बाइक सवार को पूछताछ के लिए केंद्र के अंदर ले जाया गया तभी 200 से अधिक लोगों ने केंद्र के अंदर धावा बोल दिया। सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद हुए संघर्ष में वायु सेना के चार जवान घायल हो गए। जिला उपायुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा कि घटना में 30 वर्षीय स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर को गोली मार दी गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। हमले के कारण का पता लगाने के लिए विस्तार से जांच की जा रही है।
Bangladesh | “A group of miscreants launched a sudden attack on the Air Force Base near Samiti Para in Cox’s Bazar. The Bangladesh Air Force is taking necessary actions in response, said a notification by the Inter-Services Public Relations (ISPR),” reports Dhaka Tribune. pic.twitter.com/DSnOasqYab
घटना के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। लोगों ने दावा किया कि वायु सेना के जवानों की गोलीबारी में युवक की मौत हो गई। वहीं बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जवानों ने हिंसा के दौरान कोई गोली नहीं चलाई। सेना ने कहा कि जवानों ने अपने केंद्र को बचाने के लिए हवा में गोली चलाई और लोगों पर गोली नहीं चलाई गई। सेना ने कहा कि बांग्लादेश वायु सेना ने युवक की मौत पर दुख जताया है और उसके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
गृह मामलों के सलाहकार ने कही थी कड़ी कार्रवाई की बात
घटना से पहले गृह मामलों के सलाहकार और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एम जहांगीर आलम चौधरी ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सहयोगी देश को अस्थिर करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी तरह से उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हम तय करेंगे कि आतंकी कहीं भी खड़े न हो सकें और किसी भी कीमत पर अपराधों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को देश भर में गश्त मजबूत करने के लिए कहा गया है।
बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन डेविल हंट अभियान में 8,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें पूर्व पीएम हसीना सरकार से जुड़े गिरोहों को निशाना बनाया गया था। चौधरी ने कहा था कि ऑपरेशन डेविल हंट जारी रहेगा और हम अपराधियों को सोने या आराम करने नहीं देंगे। मैंने सुरक्षा बलों को गश्त बढ़ाने का आदेश दिया है।
चुनाव तक सेना कानून-व्यवस्था बनाने के लिए करेगी काम: सेना प्रमुख
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने कहा कि जब तक बांग्लादेश को निर्वाचित सरकार नहीं मिल जाती, तब तक सेना कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमने शुरू में सोचा था कि काम जल्दी पूरा हो जाएगा, जिससे हमें छावनी लौटने का मौका मिलेगा। हम लंबे समय से काम कर रहे हैं। हमें धैर्य रखना चाहिए और समर्पण के साथ अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि कर्तव्यों का पालन करते समय हमें बल प्रयोग से बचना चाहिए।