मकान से दिनदहाड़े नकदी और मोबाइल फोन चोरी
हजरत नुरुद्दीन शहीद, फुलवरिया स्थित एक मकान से चोर नकदी और मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में एक व्यक्ति घर से सामान ले जाते हुए दिखाई दिया है। मामले को लेकर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित सहबान ने पुलिस को बताया कि उनका तीन मंजिला मकान हजरत नुरुद्दीन शहीद, फुलवरिया में है। रविवार की सुबह वह और उनकी पत्नी मकान की तीसरी मंजिल में गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और दो मोबाइल फोन गायब थे। साथ ही, अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और उसमें रखे 40 हजार रुपये भी गायब थे।
अवैध निर्माण किया सील, नोटिस
वार्ड शिवपुर के मौजा घमाहापुर में नंदलाल पटेल बिना मानचित्र पास कराए ही भवन निर्माण करा रहे थे। भवन स्वामी को नोटिस देकर सीलिंग की कार्रवाई की गई। वीडीए वीसी ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी। सीलिंग के बाद भी अवैध निर्माण जारी रहा तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
अवैध प्लॉटिंग पर चला वीडीए का बुलडोजर
शिवपुर वार्ड के मौजा सिकंदरपुर भठ्ठा के सामने करीब साढ़े तीन बीघे जमीन पर अवैध प्लाॅटिंग किए जाने का मामला सामने आया। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता विजय सिंह ने बताया कि प्लॉटिंग की जा रही थी, लेकिन ले आउट किसी के पास नहीं था। इसलिए प्रवर्तन दल के साथ अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाया गया। वीडीए वीसी ने लोगों से अपील की है कि स्वीकृत ले-आउट का प्लॉट ही खरीदें। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें।
पुण्यतिथि पर वरिष्ठ अधिवक्ता को किया याद
समाजवादी चिंतक और वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू सागर सिंह की 17वीं पुण्यतिथि सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम चौबे और विशिष्ट अतिथि संस्कृत के अधिवक्ता श्यामजी उपाध्याय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दूबे और संचालन महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता ने किया। इसमें बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी व महामंत्री शशांक श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, विंध्याचल चौबे, राधेश्याम सिंह, श्रीनिवास मिश्र, प्रेमप्रकाश गौतम, अजय मुखर्जी, विकास श्रीवास्तव और जावेद अख्तर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
आईएमएस बीएचयू के पूर्व चिकित्साधीक्षक का निधन
आईएमएस बीएचयू के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू अस्पताल के पूर्व चिकित्साधीक्षक प्रो. चंद्रभाल त्रिपाठी (76) का सोमवार को निधन हो गया। वर्ष 2012 में बीएचयू से सेवानिवृत्त होने के बाद से वह महामनानगर काॅलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। बेटे आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि प्रो. त्रिपाठी लंबे समय से बीमार थे। बीएचयू अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया।
पांच लाख गृहकर बाकी, दो मकान सील
गृहकर बकाया पर सोमवार को दशाश्वमेध जोन में दो मकानों को ताला बंद कर सील कर दिया गया। संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद ने बताया कि दशाश्वमेध जोन में कमला देवी पत्नी रामसूरत यादव के भवन पर एक एक लाख 88 हजार रुपये बाकी है। इसमें एग्रो कंपनी संचालित हो रही है। इसे सील कर दिया गया। इसी मोहल्ले में दूसरा मकान राय संत कुमार, राय विमल कुमार, राय अभय कुमार के नाम से है। इस भवन पर तीन लाख 22 हजार रुपये बाकी है। इसमें स्मार्ट सिटी के नाम से एक कंपनी का संचालन हो रहा था। इसे भी सील कर दिया गया। अधिक समय तक गृहकर जमा नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
36 केंद्रों पर गेहूं खरीद एक मार्च
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक मार्च से गेहूं खरीद जिले के 36 क्रय केंद्रों पर होगी। 2428 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद के लिए 18 हजार टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। जिला विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए पूरी तैयारी कर ली गई। एक मार्च से खाद्य विभाग के 13 पीसीएफ के 17 पीसीयू के पांच और भावानि के दो कुल 36 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। पिछले साल के मुकाबले इस बार तीन क्रय केंद्र कम हैं। पीसीएफ, पीसीयू और मंडी समिति का एक एक केंद्र बढ़ाने के लिए कहा गया है।