{“_id”:”67bcd725f08bcb3fc700da72″,”slug”:”trump-said-g-7-leaders-want-the-russia-ukraine-war-to-end-he-also-had-a-serious-discussion-with-putin-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: ‘जी-7 के नेता चाहते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो’; ट्रंप बोले- पुतिन के साथ भी उनकी गंभीर चर्चा हुई”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति – फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ जी-7 के नेताओं से बात की है। ट्रंप ने कहा कि जी-7 के सभी नेता चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध जल्द से जल्द समाप्त हो।
Trending Videos
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जी-7 के नेताओं से बातचीत के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि युद्ध समाप्त करने को लेकर उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी गंभीर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए यूरोपीय सैनिकों को भेजने में कोई समस्या नहीं दिखती। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलेंगे और दोनों देशों के बीच खनिज के क्षेत्र में समझौता होगा।
इस बीच, मैक्रों और ट्रंप की व्हाइट हाउस में यूक्रेन मुद्दे पर लंबी बातचीत हुई। व्हाइट हाउस से निकलने के बाद मैक्रों ने कहा कि ट्रंप ने उनका बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर हमारी लंबी बातचीत हुई। हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जी-7 के नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लिया।
अमेरिका-यूक्रेन महत्वपूर्ण खनिज सौदे पर ‘करीब’ आ रहे
इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन जल्द ही खनिज सौदे पर सहमत हो जाएंगे। यह समझौता अमेरिका को यूक्रेन के महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुंच प्रदान करेगा ताकि 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से कीव को दिए गए 180 बिलियन डॉलर से अधिक अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने में मदद मिल सके। ट्रंप ने मैक्रों के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत में संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लग रहा है कि हम बहुत करीब आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंस्की संभावित रूप से इस सप्ताह या अगले सप्ताह सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए वाशिंगटन का दौरा कर सकते हैं।
हालाँकि, ट्रम्प ने यह नहीं बताया कि इस सौदे में अमेरिकी सुरक्षा गारंटी शामिल होगी या नहीं। उन्होंने कहा कि यूरोप यह सुनिश्चित करने जा रहा है कि कुछ भी न हो। वहीं, मैक्रों ने द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत में कहा कि हमें ठोस शांति की गारंटी की आवश्यकता है। यह यूरोप के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण क्षण है।
ट्रंप के सत्ता में आने के बाद अमेरिका की यात्रा करने वाले मैक्रों पहले यूरोपीय राष्ट्राध्यक्ष हैं। इस सप्ताह के आखिर में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। यूरोपीय नेताओं की अमेरिका की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए ट्रंप यूक्रेन के प्रति कड़ा रुख अपनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि दोनों यूरोपीय नेता ट्रंप को यह समझाने का प्रयास करेंगे कि वह किसी भी हाल में रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए कोई जल्दबाजी न दिखाएं।