Last Updated:
Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit, Karisma Kapoor starrer National Awards Winning movie re-release: शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर लव ट्रांयगल वाली कहानी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने …और पढ़ें
इस दिन सिनेमाघरों में फिर देखे जाएंगे ये तीनों सितारे
नई दिल्लीः यह फिर से प्यार का जश्न मनाने का समय है क्योंकि सुपरस्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर लव ट्रांयगल पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. जी हां, ये तिकड़म जोड़ी पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये स्टार्स किसी नई फिल्म में एक साथ वापसी कर रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि इन तीनों सुपरस्टार की सुपरहिट फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. जी हां, एक बार फिर अपनी 1997 की फिल्म दिल तो पागल है के साथ सिल्वर स्क्रीन पर छाने जा रहे हैं.
हाल ही में यह खबर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने एक कैप्शन के साथ साझा की, जिसमें बताया गया है, इस सप्ताह शुद्ध रोमांस और प्यार का युग सिनेमाघरों में वापस आ रहा है! 28 फरवरी से दिल तो पागल है को फिर से देखें.’ दिल तो पागल है इस साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. टिकट काउंटर पर बड़ी कमाई करने के अलावा, चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म ने पुरस्कारों में भी अपना दबदबा बनाया. इसने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और सात फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे. अपनी रिलीज के कई साल बाद भी, दिल तो पागल है को इसके बेहतरीन म्यूजिक, अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफी यानी डांस और इसके मुख्य कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री के लिए याद किया जाता है. फिल्म को महज 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था और इसने 710 मिलियन यानी 71 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. अब 28 साल बाद फिर से ये फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
काम के मोर्चे पर, शाहरुख खान को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में देखा गया था. वो सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म किंग में भी काम कर रहे हैं. इस बीच, माधुरी आखिरी बार भूल भुलैया 3 में दिखाई दीं और करसीमा कपूर नेटफ्लिक्स की मर्डर मुबारक में दिखाई दीं.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 25, 2025, 16:48 IST