Agency:News18.com
Last Updated:
वो टैलेंटेड एक्ट्रेस जिन्होंने हर बार अपने अवतार से दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि थिएटर में सीट से उठ ही नहीं पाए. अपने कई किरदारों से तो उन्होंने मेकर्स को भी हैरान कर दिया. फिल्मी बैकग्राउंड से आई ये एक्ट्रेस आज…और पढ़ें
रणवीर संग हिट है एक्ट्रेस की जोड़ी
हाइलाइट्स
- आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 200 करोड़ कमाए.
- अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो किया.
- फिल्म की शूटिंग सिर्फ रात में होती थी.
नई दिल्ली. साल 2022 में आई वो फिल्म, जिसने खाली पड़े सिनेमाघरों में रौनक लौटाई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए कूट डाले. इतना ही नहीं इस फिल्म में अजय देवगन ने भी कैमियो किया, लेकिन एक्ट्रेस अपने दम पर नेशनल अवार्ड तक जीत ले गई थी.
वो टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं. आलिया भट्ट ने यूं तो डेब्यू करते ही तहलका मचा दिया था. लेकिन देखते ही देखते तो वह मेकर्स की पहली पसंद बन गईं. कई फिल्मों में उन्होंने अपने काम से दर्शकों को चौंकाया है. साल 2022 में आई उनकी एक फिल्म ने तो उनकी पूरी इमेज ही बदल दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.
सिर्फ रात में होती थी शूटिंग
साल 2022 में आई आलिया भट्ट की वो फिल्म थी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’.संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में आलिया ने गंगू का का किरदार निभाकर न सिर्फ फैंस बल्कि मेकर्स को भी हैरान कर दिया था. खुद आलिया के फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे थे कि इतना मैच्योर किरदार आलिया भट्ट निभा सकती हैं. आलिया की इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ रात में होती थी.
बॉलीवुड के साबित हुई संजीवनी
यूं तो संजय लीला भंसाली की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ देती हैं. लेकिन ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ उस वक्त रिलीज हुई थी, जब कोराना माहामारी के बाद थिएटर तक दर्शक आ ही नहीं रहे थे. ऐसे में बॉलीवुड के लिए ये फिल्म किसी संजीवनी से कम नहीं थी. इस फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में ऐसा खींचा कि अब तक थिएटर खचाखच भरे रहेत हैं. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने धूम मचा दी, जिससे इंडस्ट्री को फिर से खड़े होने में मदद मिली.
बता दें कि बिना किसी बड़े लीड हीरो वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 25, 2025, 19:21 IST