सांकेतिक तस्वीर
शादी के 12 दिन बाद किसी से वीडियो काॅल पर बात करने के बाद युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर, मायके पक्ष के लोग विवाहिता को लेकर चले गए हैं। रैपुरा थाना क्षेत्र के इटवा निवासी दीपक पांडेय (25) सोमवार की सुबह 10 बजे नलकूप में नहाने की बात कहकर घर से निकला था। दो घंटे चरवाहा सुनील सोनकर ने परिजनों को दीपक के पेड़ से फंदा लगाकर लटके होने की बताई। उसका कहना था कि दीपक को उसने किसी से फोन पर बात करते हुए देखा था। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया।