बिग न्यूज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
आज महाशिवरात्रि है और महाकुंभ में अंतिम महास्नान का लेकर संगम पर भक्तों का रेला जमा हो रहा है। यूं देर रात से ही भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया था मगर ब्रह्म मुहुर्त में स्नान के लिए आस्थावान संगम पर तेजी के साथ जमा हो रहे हैं। पहला मुहुर्त 5 बजे के कुछ बाद से है लेकिन श्रद्धालु संगम में लगातार आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मेले का आज अंतिम दिन है इसलिए भीड़ बहुत है। वहीं आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व देशभर मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती संग विवाह संपन्न हुआ था, जिसके कारण लोग सच्चे मन और भक्ति भाव से महाशिवरात्रि पर व्रत रखते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं। महाशिवरात्रि पर भोलेभंडारी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस बार महाशिवरात्रि पर बहुत ही सुंदर और दुर्लभ योगों का निर्माण हुआ है। ऐसे में इस दिन कुछ उपाय करने से कई गुने की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि पर कुछ उपायों को करने से भगवान भोलेशंकर और माता पार्वती की विशेष कृपा मिलती है। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर कौन-कौन से उपाय कारगर माने जाते हैं। एक तरफ मौसम के मिजाज में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की चोटियों पर जहां भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दूसरी ओर तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में पिछले चार दिनों से फंसे श्रमिकों से अब तक कोई संपर्क नहीं हो सका है। सुरंग से पानी और कीचड़ निकालने का काम चल रहा है, लेकिन जैसे-जैसे समय निकल रहा है श्रमिकों की कुशलता को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। सेना और एनडीआरएफ के सदस्य पहले से ही बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अब हालात का आकलन करने और बचाव कार्य में मदद के लिए भारत भूगर्भीय सर्वेक्षण (जीएसआई) और राष्ट्रीय भौगोलिक अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के भूवैज्ञानिकों को भी बुलाया गया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…