Last Updated:
New Bhojpuri Song ‘Tisata Fagunwa’: होली से पहले ही भोजपुरी में गाने बनना शुरू हो चुके हैं. इसी बीच काजल त्रिपाठी का एक भोजपुरी होली सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल भी हो चुका है.
रिलीज होते ही वायरल हुआ भोजपुरी होली सॉन्ग ‘टीसता फगुनवा’.
हाइलाइट्स
- काजल त्रिपाठी का नया होली गाना ‘टिसता फगुनवा’ वायरल हुआ.
- गाने में काजल त्रिपाठी और सिंगर खुशी कक्कड़ की जोड़ी है.
- रिलीज होते ही यह भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छा चुका है.
नई दिल्ली. बसंती हवा और फागुन का महीना सबके अंदर एक अलग ही जोश भर देता है. होली का खुमार सबको झूमने पर मजबूर कर देता है. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी होली से पहले ही एक नया गाना ‘टिसता फगुनवा’ लेकर आई हैं. इस गाने में उनके साथ हैं सिंगर खुशी कक्कड़. दोनों की जोड़ी वाला ये होली गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने को देखकर ही मन में रंगों से सराबोर होली का एहसास होने लगता है. वीडियो में काजल अपनी अदाओं से सबका दिल जीत रही हैं.
गाने में दिखाया गया है कि होली के दिनों में काजल के पति परदेस में हैं. दूसरों को होली खेलते देखकर उनका मन भी खेलने को करने लगता है. वो अपने पति को फोन करके कहती हैं कि… ‘बहतावे फगुनी बयार ए पिया, छछनता जियरा हमार ए पिया, आजा रेलिया धके खोजे मुनवा ए राजा जी, टिसता फगुनवा दुगुनवा ए राजा जी…’. यह गाना रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर छा चुका है. लोग वीडियो पर जमकर काजल की तारीफ कर रहे हैं. काजल त्रिपाठी का जादू लोगों पर जबरदस्त चला है.
इस गाने के बारे में काजल त्रिपाठी ने कहा, ‘फागुन के महीने में हल्की ठंड और बसंत का मौसम दिलो-दिमाग को खुश कर देता है. ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी का मेरा होली गाना ‘टिसता फगुनवा’ इस माहौल में और भी रंग भर देता है. होली से पहले ही शूटिंग के दौरान हमने खूब होली खेली थी, इसलिए गाने में भी वो मस्ती साफ दिख रही है. इतना अच्छा गाना बनाने के लिए मैं रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं!’
सिंगर खुशी कक्कड़ ने कहा,’मेरी आवाज में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ ये होली गाना बहुत मजेदार है. आप सभी श्रोताओं को ये गाना पसंद आ रहा है, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस होली गीत ‘टिसता फगुनवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है. गाने में काजल त्रिपाठी ने अपने अंदाज से खूब धमाल मचाया है. गाने के बोल शुभदयाल सोहरा ने लिखे हैं और संगीत विकास यादव ने दिया है. वीडियो के डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं. डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने के सारे अधिकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं.
New Delhi,Delhi
February 26, 2025, 14:55 IST