{“_id”:”67be97e2b18dd1ff1008a620″,”slug”:”police-installed-help-boxes-in-girls-colleges-after-incident-of-molestation-of-girl-students-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: मनचले करें परेशान तो डरे नहीं…यहां लगाई गई सहायता पेटिका, पुलिस ऐसे करेगी मदद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सहायता पेटिका – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में स्कूल-काॅलेज आते-जाते मनचले परेशान करें। राह चलते रास्ता रोकें। फोन करके धमकाएं। डरें नहीं, किसी को नहीं बता सकती हैं तो एक पत्र लिखकर सहायता पेटिका में डाल दें। पुलिस सहायता करेगी। न सिर्फ मनचले को सबक सिखाएगी, बल्कि जेल भी भेज देगी। छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के बाद पुलिस ने गर्ल्स काॅलेजों में सहायता पेटिका लगाई हैं। इसका उद्घाटन मंगलवार को बीडी जैन महाविद्यालय से किया गया।
Trending Videos
कार्यक्रम में डीसीपी सिटी सूरज राय ने छात्राओं से संवाद भी किया। इसके बाद दो छात्राओं को बुलाकर पेटिका का शुभारंभ कराया गया। डीसीपी ने छात्राओं से कहा कि कोई भी समस्या होने पर बेझिझक वह अपनी शिकायत पेटिका में डाल सकती हैं। पेटिका में आने वाले पत्रों को एक पुलिसकर्मी रोजाना देखेगा। पेटिका को थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल और काॅलेज में स्थापित करेंगे। इनकी समीक्षा की जाएगी। काॅलेज प्राचार्य वंदना अग्रवाल ने कहा कि शिकायत पेटिका से कुछ हद तक छात्राओं को मदद मिलेगी। साथ ही मांग की कि गर्मियों में सेंट्रल पार्क रोड सुनसान रहता है। इस रास्ते पर बूथ बनाकर पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए।
काॅलेजों के बाहर लगेगा एंटी रोमियो स्क्वैड
शहर में प्रत्येक स्कूल और कालेज पर एंटी रोमियो स्क्वैड की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसके लिए एसीपी महिला सुरक्षा से रिपोर्ट भी मांगी गई है। यह दल अलग से कार्य करेंगे। काॅलेजों की शुरूआत और छुट्टी के समय विशेष रूप से रहेंगे।
छात्रा बोली, पांच युवकों ने घेर लिया, किसी तरह बची
बीडी जैन में पेटिका लगने पर अधिकारी भी आए थे। इस पर छात्राओं ने कहा कि जब वो छुट्टी होने के बाद घर जाती हैं तो कई मनचले पीछा करते हैं। दो दिन पहले ही कंपनी गार्डन के पास एक छात्रा को पांच युवकों ने रोक लिया था। वह किसी तरह बचकर घर पहुंची थी। उन्होंने पुलिस से शिकायत नहीं की। अपनी शिक्षिका को ही बताया था। इस मामले में डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं।