Last Updated:
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पहुंचकर पेरेंट्स को लेकर जो भद्दा सवाल किया, जिसके बाद से वो मुश्किलों में घिर गए हैं. ट्रोलिंग के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. अब यूट्यूबर ने हाल ही में…और पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया ने ने महाराष्ट्र साइबर सेल को बयान दिया.
हाइलाइट्स
- रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान दर्ज कराए.
- महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों के सामने कबूली गलती.
- रणवीर खटखटा चुके हैं सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा.
नई दिल्ली. कॉमेडियन समय रैना को शो इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके भद्दे सवाल पर विवाद इतना बढ़ कि मामला पुलिस से कोर्ट तक पहुंच गया. इस बीच यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों के सामने बयान दर्ज कराया. उन्होंने जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती कबूल किया है.
जानकारी के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वह यूट्यूब शो में इसलिए गए थे क्योंकि समय रैना उनके दोस्त हैं. उन्होंने कबूल किया कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है, उस लाइन को बोलना उनकी गलती थी.
फ्री में किया था समय रैना का शो
रणवीर ने यह भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे नही चार्ज किये थे. रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम यूट्यूबर हैं और इसी वजह से एक-दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते रहते हैं.
भद्दे सवाल के बाद ट्रोल हुए थे रणवीर इलाहाबादिया
आपको बता दें कि बीयरबाइसेप्स के नाम से पहचाने जाने वाले रणवीर ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में एक कंटेंस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर बेहद भद्दा सवाल पूछा था. जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआस जिसमें उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग और आम लोगों से लेकर पॉलीटिशियन तक की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. शो में उनके साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर भी शामिल थे.
वीडियो जारी कर मांगी थी माफी
हालांकि, ट्रोलिंग के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि कॉमेडी मेरा पेशा नहीं है और मेरा कॉमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था, मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
रणवीर ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
रणवीर के माफी मांगने के बाद देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. जिन्हें क्लब करने के लिए रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने इलाहाबादिया को उनके खिलाफ चल रही जांच में सहयोग करने और बिना अनुमति के देश छोड़ने से रोकने के लिए अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस के पास जमा करने का निर्देश दिया था.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 09:51 IST