फूड प्वाइजनिंग से अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
महाशिवरात्रि के दिन कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाकर शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 20 लोग बीमार हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 12 लोगों को तो दवाई देकर घर भेज दिया गया जबकि 8 भर्ती कर लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उन दुकानों की जांच की जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था। बताया जाता है कि इन दुकानों से खुले में रखा आटा बेचा गया था। खुले में रखा आटा जब धूप के संपर्क में आता है तो एफ़लाटॉक्सिन नाम का केमिकल सक्रिय हो जाता है। जिससे खाने वाले की तबीयत बिगड़ जाती है।