पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है। हिस्ट्रीशीटर गाडे (37) ने मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर वारदात को अंजाम दिया था। पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के आधा दर्जन मामलों में गाडे का नाम है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।
Trending Videos
2 of 3
पुणे केस
– फोटो : पीटीआई
इससे पहले फरार आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाड़े पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही थी और खोजी कुत्ते भी लगाए गए थे। पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि दतात्रेय की तलाश के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थीं।
3 of 3
पुणे में वारदात
– फोटो : amar Ujala
25 फरवरी की सुबह करीब 5.45 बजे उसने स्वारगेट बस अड्डे के अंदर खड़ी राज्य परिवहन की बस में 26 साल की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था। मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला सतारा जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।