Last Updated:
82 साल के अमिताभ बच्चन अब एक्टिंग और केबीसी से रिटायरमेंट ले रहे है? इन अफवाहों पर बिग बी ने खुद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट ‘टाइम टू गो’ यानी ‘जाने का समय…और पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस की चिंता को बढ़ा दिया था.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन ने क्यों किया था क्रिप्टिक पोस्ट?
- ‘जाने का समय आ गया’ वाले पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी.
- एक्टिंग और केबीसी से ले रहे है रिटायरमेंट?
नई दिल्ली. कभी पर्दे पर ‘विजय दीनानाथ चौहान’ तो कभी ‘राजू सिंह’, कभी ‘कल्लू’ तो कभी ‘श्याम जादूगर तूफान’ जैसे अनगिनत किरदार निभाकर लोगों के चेहरे पर कभी मुस्कान तो कभी आंखों को नम कर देने वाले अमिताभ बच्चन हर दिल अजीज हैं. उन्हें इंडस्ट्री में 60 साल से ज्यादा का समय हो गया है. 82 साल के अमिताभ बच्चन अब क्या रिटायरमेंट ले रहे हैं. ये सवाल हाल ही में उनके एक पोस्ट के बाद उठा. अब बिग बी ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और सच बयां किया है.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं. फैंस के अपनी पोस्ट के साथ अक्सर वो हैरान तो कभी परेशान भी कर देते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘जाने का समय आ गया’…. रात के बिग बी के इस पोस्ट ने हलचल मचा दी.
केबीसी 16 के मंच पर खोला राज
कई लोग सोचने लगे कि क्या यह महानायक फिल्मों और कौन बनेगा करोड़पति से रिटायरमेंट का संकेत दे रहे हैं? कुछ ने सोचा कि यह उनके स्वास्थ्य से जुड़ा हो सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर चिंता की लहर दौड़ गई. फैंस ने एक्स और इंस्टाग्राम पर सवालों की बौछार कर दी और कुछ ने ये तक कह दिया कि वो अपने इस बयान को स्पष्ट करे. हालांकि, बिग बी ने चुप्पी साधे रखी. अब उन्होंने केबीसी 16 के मंच से इस पोस्ट और रिटायरमेंट को लेकर बात की.
कौन बनेगा करोड़पति 16 में किया क्रिप्टिक पोस्ट का खुलासा
कौन बनेगा करोड़पति 16 के नए एपिसोड में इस रहस्य का खुलासा हुआ, जहां अमिताभ बच्चन ने सीधे अफवाहों का जवाब दिया. शो के एक प्रोमो में, मेगास्टार ने एक फैंस के नाचने के अनुरोध पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जिससे माहौल हल्का हो गया.
‘टाइम टू गो’ का क्या मतलब है?
जब एक फैन ने मजाक में उनसे नाचने को कहा, तो बिग बी ने हंसते हुए कहा, ‘कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए यहां नहीं रखा है हमको,’ अमिताभ की ये बात सुनने के बाद ऑडियंस हंस पड़ी. इस बाद बातचीत आगे बढ़ी और बात एक्स के उस पोस्ट ‘जाने का समय आ गया’ पर आ गई. एक अन्य फैन ने पूछा ‘टाइम टू गो’ का क्या मतलब है.