बिग न्यूज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
प्रख्यात संगीतज्ञ और वायलिन वादक डॉ. एन. राजम आज अमर उजाला शब्द सम्मान के विजेताओं को अलंकृत करेंगी। इस अवसर पर एन. राजम अपनी बेटी और सुपरिचित वायलिन वादक संगीता शंकर और अपनी नातिन रागिनी शंकर के साथ विशेष संगीत प्रस्तुति भी देंगी। कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सभागार में शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। प्रवेश निमंत्रण पत्र के आधार पर ही मिलेगा। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अलग-अलग अभियानों में 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को दो जगहों पर हिमस्खलन और कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी की वजह से चार नेशनल हाईवे समेत करीब 250 सड़कें बंद हो गई हैं। राज्य में लाहौल-स्पीति के अलावा कुल्लू, सिरमौर, चंबा के ऊपरी इलाकों और शिमला के नारकंडा और कुफरी में बर्फबारी हुई। उधर, जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी ने भी जनजीवन को अव्यवस्थित कर दिया। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने तुहिन कांत पांडे अगला सेबी चीफ नियुक्त किया है। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DoPT) ने पांडे की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…