{“_id”:”67c1166d88a8a7c8490dfadd”,”slug”:”sugar-mills-of-bareilly-division-owe-farmers-more-than-rs-616-crore-2025-02-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: बरेली मंडल की चीनी मिलों पर किसानों के 616.41 करोड़ रुपये बकाया, जारी किए नोटिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फाइल फोटो
विस्तार
चीनी मिलें बरेली मंडल के किसानों का 616.41 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान दबाए बैठी हैं। कई बार मांग के बाद भी भुगतान खातों में नहीं भेजा जा रहा। इसको लेकर अब उप गन्ना आयुक्त ने बकायेदार चीनी मिलों के नाम नोटिस जारी किए हैं। उनसे बकाया भुगतान का शेड्यूल मांगा गया है। शेड्यूल का पालन न करने पर आरसी जारी करने की बात कही है।
Trending Videos
जिले में नवाबगंज की ओसवाल चीनी मिल ने इस साल खरीदे गए गन्ने का एक भी रुपया किसानों को नहीं दिया है। चीनी मिल पर बीते पेराई सत्र का भी 23 करोड़ रुपये बकाया है। कुल बकायेदारी 55 करोड़ की है। बहेड़ी की केसर चीनी मिल ने जिन किसानों से गन्ना खरीदा है, उनमें से 84.55 प्रतिशत को भुगतान नहीं किया है। चीनी मिल पर कुल 176.35 करोड़ रुपये का बकाया है।
गन्ना क्रय अधिनियम के तहत खरीद के 14 दिन के अंदर भुगतान का नियम है। लेकिन अधिकतर चीनी मिलों ने इसका पालन नहीं किया। जिले में फरीदपुर और मीरगंज को छोड़ दें तो सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा, नवाबगंज की ओसवाल और बहेड़ी की केसर चीनी मिल, तीनों ही समय पर भुगतान नहीं कर रहीं।
उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने बताया कि फिलहाल बकायेदार चीनी मिलों से भुगतान का शेड्यूल मांगा गया है। शेड्यूल पर अमल न होने पर आरसी (वसूली सर्टिफिकेट) जारी कर भू राजस्व की भांति बकाया वसूली की संस्तुति करेंगे।