Last Updated:
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Songs: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपमकिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ गानों से भरपूर फिल्म होगी. इसमें अक्षय ओबेरॉय चार गानों में डांस करते हुए दिखेंगे.
अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म को बताया सबके खास.
हाइलाइट्स
- अक्षय ओबेरॉय फिल्म में चार गानों में डांस करेंगे.
- अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म को दिल के करीब बताया.
- फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर भी हैं.
नई फिल्म: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. अक्षय ओबेरॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. मूवी में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ अक्षय ओबेरॉय ठुमके लगाते हुए दिखेंगे. वो भी एक या दो नहीं पूरे चार गानों में. अक्षय का कहना है कि करण जौहर की ये फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है.
अक्षय इससे पहले ‘फाइटर’ फिल्म के गाने ‘शेर खुल गए’ में ऋतिक रोशन के साथ डांस कर चुके हैं. उन्होंने बताया, ‘मुझे डांस करना हमेशा से पसंद रहा है, लेकिन एक ही फिल्म में चार गानों में डांस करना बिलकुल नया और मजेदार अनुभव था.’ अक्षय ने बताया कि ऋतिक के साथ डांस करना शानदार था. वरुण, सान्या और जाह्नवी भी कमाल के डांसर हैं. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने उन्हें खुद को एक डांसर के तौर पर एक्सप्लोर करने का मौका दिया है.
पहले कभी ऐसा मौका नहीं मिला
उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट की मांग थी कि फिल्म में कई एनर्जेटिक गाने हों. अक्षय ने बताया, ‘मुझे कभी भी ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला. यह पहली बार है, जब मैं किसी फिल्म में इतना डांस करूंगा. मैं फिल्म और गानों को लेकर बहुत उत्साहित हूं. इन गानों की शूटिंग में मुझे बहुत मजा आया.’
करियर की बड़ी सफलता
इससे पहले अक्षय ने बताया था कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में काम करना उनके करियर की एक बड़ी सफलता है. अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया था, ‘धर्मा प्रोडक्शंस जैसे पावरहाउस का ध्यान आकर्षित करने में मुझे 14 साल लग गए और मेरे लिए यह एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि है.’
करण जौहर की फिल्मों की तारीफ में कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में करण जौहर की फिल्में न केवल अपनी कहानी कहने के लिए बल्कि दर्शकों पर पड़ने वाले प्रभाव के लिए भी जानी जाती हैं. धर्मा फिल्म का हिस्सा बनना एक विरासत में शामिल होने जैसा है. यह किसी भी एक्टर के लिए एक सपना है क्योंकि इसके साथ बहुत अधिक एक्सपोजर, पहुंच और सम्मान आता है.’
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की स्टारकास्ट
बताते चलें कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है. फिल्म को करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और अक्षय ओबेरॉय के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी अहम किरदारों में दिखेंगे.
February 28, 2025, 18:42 IST