{“_id”:”67c26a1a47d114eeb60d105e”,”slug”:”tata-consultancy-services-tcs-manager-suicide-by-making-a-6-57-minute-video-upset-with-his-wife-in-agra-2025-03-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘मर्दों की भी सोचो, बेचारे बहुत…’, 6.57 मिनट के वीडियो में कहे ये शब्द; पत्नी से परेशान मैनेजर ने दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
TCS manager suicide – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोई आदमी बचेगा ही नहीं, जिस पर तुम इल्जाम लगा सको, मर्दों के बारे में सोचो, उनके बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं…। सदर के डिफेंस कॉलोनी में यह कहकर वीडियो बनाते हुए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मैनेजर मानव शर्मा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Trending Videos
घटना के चार दिन बाद परिजन ने पुत्रवधू, ससुर और साली पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर, पत्नी ने आरोपों को निराधार बताते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।
डिफेंस काॅलोनी, सदर निवासी मानव शर्मा टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर थे। वह मुंबई में कार्यरत थे। मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक, बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन निवासी निकेता से की थी। मानव ने 24 फरवरी को फंदा लगाकर आत्महत्या की थी।
पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पुत्रवधू का व्यवहार ठीक नहीं था। वह उग्र होकर लड़ाई झगड़ा करती थी। मानव निकेता को अपने साथ मुंबई ले गया था। मगर, वहां भी उसका व्यवहार नहीं बदला। वह आए दिन झगड़ा करती थी।