05
चुम दरांग ने आगे कहा, “कोई बात नहीं, उम्मीद है कि मुझे भविष्य में इस तरह के और ऑफ़र मिलेंगे. शुरू में, मुझे लगा कि मैं 3 हफ्ते तक ही सर्वाइव कर पाऊंगी, लेकिन 3 हफ्ते पूरे करने के बाद मुझे लगा कि मैं यहां 1 महीने तक रह सकती हूं, यह सिर्फ दो महीने और फिर 3 महीने तक चला. मुझे अब 100 दिन लगे तो पूरा करना ही है ऐसा करके फिनाले तक हम पहुंच गए…” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @chum_darang)