शाहगंज/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय के मार्गदर्शन में होली एवं रमजान पर्व को लेकर क्षेत्रीय गणमान्यों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार के तहत आने वाले किसी भी तरह की परेशानी एवं जरूरत से रुबरु हुए। क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने कहा कि आगामी दोनों त्योहार के दौरान बजने वाले डीजे की आवाज तेज बिल्कुल नहीं होनी चाहिए और किसी भी तरह की अश्लील और फूहड़ गीत नहीं बजने चाहिए,इसका उलंघन करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा और ऐसे डीजे सीज भी किए जाएंगे। उन्होंने खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय नशे का सेवन न करें और अपने वाहन की गति भी सामान्य रखें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों से सावधान रहें और किसी भी तरह के अफवाहों से बचें। किसी भी तरह की संभावित परेशानी की सूचना तत्काल सम्बंधित पुलिस को दें और उनसे सहायता लें। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और उसका अधिकाधिक आनंद लें।इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी आरके शर्मा, पुलिस महकमा, सुरेश सिंह पटेल, इरशान खां, राजू पाल, शमशाद, रहमान अली, आर के पाण्डेय, विवेकानंद मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।