01
नई दिल्ली: फिल्म की गिनती भारतीय सिनेमा की दमदार मूवीज में होती है. यह तब रिलीज हुई थी, जब सिनेमा के जरिये अंडरवर्ल्ड की दुनिया को दिखाने का क्रेज था. फिल्म अपनी अनूठी कहानी, सुपरस्टार की दमदार परफॉर्मेंस और यादगार क्लाइमैक्स की वजह से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गई. लेकिन, ज्यादातर लोग नहीं जानते कि फिल्म की शुरुआत रम के दो पैग, एक उधारी की नोटबुक और फिल्ममेकर की जिद से हुई थी. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)