Last Updated:
प्रीति जिंटा ने मां के साथ प्रयागराज से वाराणसी की धार्मिक यात्रा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और बताया कि भीड़ के बावजूद कोई परेशानी नहीं हुई, मां की खुशी सबसे बड़ी सेवा है.
प्रीति जिंटा भगवान की भक्ति में लीन दिखीं. (फोटो साभार: Instagram@realpz)
हाइलाइट्स
- प्रीति जिंटा ने मां के साथ प्रयागराज से वाराणसी की यात्रा की.
- यात्रा के दौरान भीड़ के बावजूद कोई परेशानी नहीं हुई.
- प्रीति ने माता-पिता की सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते कुछ दिनों से अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी मां के साथ प्रयागराज में महाकुंभ से वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा की. ‘वीर-जारा’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने इन पवित्र जगहों की अपनी यात्रा की कुछ झलकियां दिखाईं.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी लिखा, ‘यह यात्रा कितनी रोमांचक रही. मां शिवरात्रि के लिए वाराणसी में हमारी महाकुंभ यात्रा को समाप्त करना चाहती थीं. इसलिए मैंने उनसे कहा- बेशक मां, चलो. जब हम वहां पहुंचे तो पता चला कि ज्यादा भीड़ की वजह से कार ले जाने की अनुमति नहीं थी और एक पॉइंट के बाद सड़कें ब्लॉक थीं. इसलिए लोग पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सकते थे. हमने तय किया कि हम वहां जाएंगे. कार में बैठने से लेकर ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा तक हमने यह सब किया और बहुत कुछ किया, हम भीड़ में चलते रहे.’